
राजस्थान की अब तक ताजा तरीन खबरें...एक साथ देखें पांच बिन्दुओ में पांच बड़ी खबरें
Pointers by Anil Sharma 29-Aug-2024
- बाड़मेर- पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा हो गया. वहां एक लग्जरी कार ने रामदेवरा जा रहे दो श्रद्धालुओं को कुचल डाला जिससे उनकी मौत हो गई।
- कोटा की खातोली वन रेंज के बालुपा क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट हो रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। पैंथर ने गांव से करीब 1 किमी की दूरी पर एक गाय को अपना शिकार बना लिया है. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है उसके बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पैंथर के पगमार्क लिए हैं। यह इलाका रणथम्भौर अभ्यारण से सटा हुआ है लिहाजा वहां से कई बार वन्य जीव भटककर बाहर आ जाते हैं।
- डीडवाना- एसीबी ने डीडवाना-कुचामन जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको के एक कर्मचारी को 92 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
- भरतपुर में गंभीर नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते आज चहल गांव में नदी पर बनी रपट को पार करते समय एक युवक इसमें डूब गया। यहां सुबह चार-पांच लोग एक साथ रपट को पार कर रहे थे इसी दौरान पानी का तेज बहाव आ गया, चार लोग तो जैसे-तैसे करके नदी से बाहर निकल गए लेकिन एक युवक उसमें फंसकर बह गया। करीबन 3 घंटे से अधिक समय से लगातार ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।
- जयपुर में आज से दो दिवसीय स्टेट लेवल पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस RIC में हो रही है. इसमें ‘पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड’ की थीम पर दो दिन में दर्जनभर सेशन होंगे। कॉन्फ्रेंस में डीजीपी उत्कल रंजन साहू समेत पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इसमें राज्य में बेहतर पुलिसिंग पर केन्द्रित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

राजस्थान: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का तोहफा, रोडवेज बसों में दो दिन रहेगी निशुल्क यात्रा
Pointers by Anil Sharma 07-Aug-2025
- रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया।
- रक्षाबंधन पर दो दिन महिलाओं को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का तोहफा दिया।
- यह फ्री सेवा राज्य की सीमा में राजस्थान रोडवेज की बसों में सुविधा मिलेगी।
- रोडवेज बसों में 9 और 10 अगस्त को निःशुल्क यात्रा की सौगात दी।
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- 'रक्षाबंधन केवल एक पर्व ही नहीं -बल्कि हमारी सामाजिक और पारिवारिक परम्पराओं की जीवंत अभिव्यक्ति है।

जयपुर में RAS अधिकारी की गोली मारकर हत्या, आरोपी आरएएसी के जवान ने थाने में किया थाने में जाकर सरेंडर
Pointers by Anil Sharma 05-Aug-2025
- जयपुर में आरएएस अधिकारी गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है।
- RAS अधिकारी शंकरलाल श्रम विभाग जयपुर में पोस्टेड थे।
- हत्या करने के बाद आरोपी अजय ने फुलेरा थाने में जाकर आत्म सर्मपण कर दिया। आरोपी अजय कटारिया RAC का जवान है
- बताया जा रहा है आरोपी अजय RAS का साला है। उमने घरेलू विवाद चल रहा था। आरोपी किराए की गाड़ी से आरएएस के घर पहुंचा और शंकरलाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
- सूचना पर पुलिस और आधिकारी मौके पर पहुंचे । प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद बताया जा रहा है। आरएएस अधिकारी शंकरलाल की बहन से आरोपी अजय कटारिया ने शादी की है।

CM भजनलाल ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया हवाई सर्वेक्षण, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी रहे साथ
Pointers by Anil Sharma 04-Aug-2025
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई माधोपुर और करौली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे किया है।
- इस हवाई सर्वें के दौरान आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी साथ रहे।
- सीएम ने करौली और धौलपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी।
- सीएम भजनलाल ने फसल खराबे और नुकसान की भरपाई के लिए ऐलान करते हुए कहा कि यह सब सरकार भरेगी।
- सीएम ने यह भी कहा की हारी हुई जंग जो लड़ता है, वही किसान’ है।

राजस्थान विधानसभा में आयोजित की युवा संसद, छात्रों ने देश के कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर की चर्चा
Pointers by Anil Sharma 02-Aug-2025
- राजस्थान विधानसभा में आज युवा संसद का अयोजन किया गया।
- यह आयोजन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी की पहल पर आयोजित किया गया।
- इस युवा संसद में देश के अलग-अलग 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 168 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
- विधानसभा के सदन में छात्र-छात्राओं बैठकर आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
- इस खास आयोजन का लाइव प्रसारण विधानसभा के यूट्यूब चैनल पर किया गया।

जयपुर: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट, 34 रुपए की हुई कमी, नई दर लागू
Pointers by Anil Sharma 01-Aug-2025
- कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट हुई है।
- सिलेंडर के दामों में ₹34 की कमी हुई है।
- अब जयपुर में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1659.50 रुपए का हुआ है।
- कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दर आज सुबह से लागू हो गई है।
- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।